
मजदूर पट्टी पर खड़ा होकर काम कर रहा था, अचानक टूट पट्टी, मजदूर की हो गई मौत







बीकानेर। पवनपुरी में गुरुवार को निर्माणाधीन मकान की पट्टी टूट कर एक मजदूर पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार पवनपुरी के सैक्टर नंबर चार में मोहम्मद सदीक के मकान का निर्माण चल रहा है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे व्यापारियान मोहल्ला निवासी मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद हसन मजदूरी पर गया था।
मकान के ऊपर की मंजिल के दमदमे की पट्टियों में पाइप फिटिंग की माप की जा रही थी। तभी दमदमे की एक पट्टी टूट गई। पट्टी के ऊपर खड़ा मो. असलम नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। असलम को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के चाचा मोहम्मद अयुब पुत्र इलमुदीन ने जेएनवीसी थाने में मर्ग दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जमीन कब्जे के विवाद में एसओजी ने एक व्यक्ति को पकड़ा
बीकानेर. जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन क्षेत्र के कुछ हिस्से पर कब्जा करने के मामले में एसओजी ने प्रदीप नाम के एक शख्स को पकड़ा है, जिसे एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। सीकर के लक्ष्मणगढ़ हालपता रानीबाजार निवासी अनीष अहमद की ओर से तीन मार्च, 23 को जेएनवीसी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया था। पहले यह जांच जेएनवीसी पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को जांच सौंपी गई। एसओजी रतनगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानियां मामले की जांच कर रहे हैं।

