11 हजार केवी लाइन की चपेट में आया मजदूर, गंभीर हालत में भर्ती

11 हजार केवी लाइन की चपेट में आया मजदूर, गंभीर हालत में भर्ती

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के खाजूवाला में एक युवक मजदूरी करते हुए 11 हजार केवी के तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वो उछलकर दीवार से जमीन पर जा गिरा। गंभीर हालत में उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। दरअसल, खाजूवाला-रावला रोड पर वार्ड नंबर 18 में पडि़हार गेस्ट हाउस के पास एक ढाबे पर चिनाई का काम चल रहा था। जिसमें 28 वर्षीय मुनसफ खान पुत्र थिराज खान निवासी वार्ड नंबर 14 खाजूवाला मिस्त्री का काम कर रहा था। तभी बिजली की लाईनें नीचे होने पर मुनसफ बिजली तारों की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान बिजली की स्पार्किंग भी हुई। ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी खाजूवाला पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रैफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं घटनाक्रम का दृश्य सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है, जिसमें युवक दीवार पर चढऩे के बाद करंट की चपेट में आता नजर आ रहा है। जहां से अचेत होकर नीचे गिर गया। बाद में आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे संभाला।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |