
श्याम भक्ति में डूबा कथा परिसर, पंच दिवसीय श्याम कथा संपन्न




श्याम भक्ति में डूबा कथा परिसर, पंच दिवसीय श्याम कथा संपन्न
बीकानेर । श्री श्याम मंदिर में चल रही पंच दिवसीय श्री श्याम कथा रविवार को परम पूज्य दाताश्री जी महाराज के सान्निध्य में भव्य रूप से संपन्न हुई। कथा के अंतिम दिन पूरा परिसर श्री श्याम बाबा की भक्ति से श्याममय नजर आया।
कथावाचक गौवत्स आशीष महाराज ने श्याम प्रभु के “माँ से वचन पराजितः” प्रसंग तथा श्री बर्बरीक से खाटू नरेश बनने तक की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। साथ ही महाभारत कालीन इतिहास की विस्तृत व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि मानव देह उच्च पुण्य से प्राप्त होती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में आध्यात्म को आत्मसात करना चाहिए।
आयोजक समिति के जुगल शर्मा, मान सिंह नरुका एवं विनोद गोयल ने कथा में पधारे समस्त श्याम भक्तों का आभार व्यक्त किया। कथा के समापन पर श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद भंडारे का लाभ लिया।




