Gold Silver

कोरोना काल में काम करने वाले नर्सिंग कर्मियों की नौकरी संकट में, धरने के बाद अब शुरू की भूख हड़ताल

बीकानेर। मेडिकल कॉलेज से संबंधित पीबीएम अस्पताल में कार्यरत यूटीबी नर्सिंग कर्मियों का विरोध प्रदर्शन अब तेज गति पकड़ रहा है। पिछले सात दिनों से अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे नर्सिंग कर्मियों ने शनिवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इन नर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति कोरोना काल के दौरान की गई थी, जब स्वास्थ्य सेवाओं पर अत्यधिक दबाव था। उस कठिन समय में अपनी सेवाएं देने वाले इन कर्मियों को अब नियमों के विरुद्ध सेवा से हटाया जा रहा है, जिससे नर्सिंग कर्मियों भंयकर आक्रोश है। नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि 2022 में कोरोना काल के दौरान सीएमएचओ के अधीन 435 यूटीबी नर्सिंग कर्मियों की भर्ती हुई थी और भर्ती इस शर्त पर हुई थी कि नियमित कर्मचारियों की आने के बाद यूटीबी कर्मचारियों को हटाया जाएगा। अब पीबीएम प्रशासन द्वारा उन्हें नियमों के विरुद्ध हटाया जा रहा है। नर्सिंग कर्मियों ने कैटेगरी के अनुसार भर्ती हुई थी, अब जब हटाने की बारी आई तो जनरल और ओबीसी वालों को टारगेट करके हटाया जा रहा है। इस बात को लेकर यूटीबी नर्सेंजकर्मी पांच-सात दिनों से धरने पर बैठे है, परंतु पीबीएम प्रशासन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है। अब भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है। नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि जिनको हटाया जा रहा है उन्हें खाली सीटों पर समायोजित कर दिया जाए, ताकि कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं हो। भूख हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने सरकार से उन्हें समायोजित करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Join Whatsapp 26