शहर के ज्वैलरी कारोबारी हुआ संक्रमण, दूल्ह- दुल्हन दोनों कोरोना पॉजिटिव, विवाह को टालना पड़ा

शहर के ज्वैलरी कारोबारी हुआ संक्रमण, दूल्ह- दुल्हन दोनों कोरोना पॉजिटिव, विवाह को टालना पड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर का गौतम मई के पहले सप्ताह में विवाह बंधन में बंधने वाला था। उसे कोरोना संक्रमण ने जकड़ लिया। विवाह स्थगित हो गया है। गौतम ने विवाह के लिए जिस ज्वैलर से जूलरी बनवाई थी, उसे लेना भी अब स्थगित कर दिया है। गौतम की ओर से दी गई एडवांस की मामूली राशि तो बाद में खरीदते वक्त काम आ जाएगी, लेकिन उस ज्वैलर की करीब 10 लाख की राशि अटक गई, जिसने जूलरी तैयार करा ली। वहीं, श्रीगंगानगर की भावना और अलवर की मधू को कोरोना हो गया तो शादी टालनी पड़ी। यह एक उदाहरण मात्र है। राज्य के ज्यादातर ज्वैलर्स के हाल कमोबेश ऐसे हैं। लॉकडाउन से पहले तय विवाह समारोहों के लिए लोगों ने जूलरी डिजाइन पसंद कर एडवांस राशि ज्वैलर्स को जमा करा दी, लेकिन अब कोविड लॉकडाउन के बीच परिस्थितियां पूरी तरह बदल गई हैं। इसकी वजह से करोड़ों का कारोबार प्रभावित हो गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |