
आभूषण व्यापारी को बाहर के व्यापारी ने लगाया लाखों का चूना






बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में में आभूषण व्यापारी ने धोखाधडी कर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पारीक चौक निवासी कैलाशचंद सोनी ने कलकत्ता निवासी विक्रम सोनी व मनोज सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि उसने आरोपियों को एक किलो अस्सी ग्राम सोना आभूषण बनाने हेतु दिया था। आरोपियों ने ना ही आभूषण बनाकर दिए और ना ही सोना वापिस लौटाया। आरोपी ये सोना खुर्द बुर्द कर गए हैं। कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर धारा 420 व 120 भी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


