Gold Silver

कोटगेट पर वन-वे ट्रैफिक : पहले ही दिन गायब हुआ जाम, कुछ ऐसा नजर आया, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। फड़ प्वांइट से कोटगेट तक ट्रैफिक सुधारने के लिए शुक्रवार से वन वे लागू किया गया। पहले ही दिन इसका असर भी दिखाई दिया। इतना ही नहीं नियम पालना नहीं करने वालों को पुलिसकर्मी हिदायत देते भी नजर आए। आमतौर पर दुकानों पर आराम फरमाने वाले आज पुलिसकर्मी धूप में नजर आए।

ऐसे समझे वन-वे सिस्टम

• कोटगेट फाटक- फड़ पॉइंट (चौराहा) – सांखला फाटक लालजी पॉइंट से स्टेशन की ओर जाएंगे।

. कोयला गली से कोटगेट फाटक की ओर जाने वाले वाहनः सांखला फाटक सट्टा बाजार की गली से कोटगेट फाटक की

ओर जाएंगे। • फड़ बाजार से कोटगेट फाटक की ओर जाने वाले वाहनः फड़ पॉईंट (चौराहा) – सांखला फाटक सट्टा बाजार की गली से कोटगेट फाटक की ओर जाएंगे।

• सुभाष मार्ग से सट्टा बाजार की ओर जाने वाले वाहन :

कोटगेट फाटक- फड़ पॉईंट (चौराहा) -सांखला फाटक सट्टा बाजार की गली की ओर जाएंगे।

Join Whatsapp 26