जांच दल ने अपने कब्जे में ली फाइलें, बड़ा सवाल- गड़बडिय़ां उजागर होगी या नहीं?

जांच दल ने अपने कब्जे में ली फाइलें, बड़ा सवाल- गड़बडिय़ां उजागर होगी या नहीं?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में 150 करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी की शिकायत पर जयपुर आई टीम ने दूसरे दिन यानि शुक्रवार को भी कई फाइलें जब्त की है। जिसमें दवाओं, उपकरण सहित अन्य कार्यों के लिए हुए टेंडर्स की फाइलें शामिल हैं। दिनभर यह टीम आज पीबीएम और मेडिकल कॉलेज कैंपस में रही। जिन्होंने एक दर्जन से अधिक फाइलों को अपने कब्जे में लिया है, जिनको जयपुर ले जाया जाएगा। उसके बाद वहां इनकी जांच होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ फाइल्स को यहां के कुछ लोगों ने इस टीम के हाथ नहीं लगने दिया है, जो पीबीएम कैंपस में आज चर्चा का विषय रहा। ये वही लोग है, जो इस टीम के इर्द-गिर्द घूम रहे थे। बताया जाता है कि टीम की खूब आवभगत भी हुई है। लेकिन इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि जिस मंशा से ऊपर से टीम को यहां भेजा गया है उस मंशा पर यह टीम खरा उतर पाएगी या नहीं। क्या अनियमितताएं उजागर होकर जनता के सामने आएगी या फिर फाइलों में ही दबकर रह जाएगी? दरअसल, यहां 150 करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी की शिकायत यहां काम करने वाली कमेटी के लोगों ने की थी। जिसकी जांच लिए तीन सदस्य दल यहां पहुंचा जो दो दिन से यहां है, दल ने कई फाइलों को अपने कब्जे में लिया है, जिनको जयपुर ले जाया जाएगा। इन फाइलों में पीबीएम अस्पताल में जांच मशीनों के लिए हुए टेंडर, दवाओं की खरीद, कैंसर विभाग में मशीन व दवाओं की खरीद सहित अन्य कार्यों के लिए टेंडर की फाइल्स शामिल है। इसके अलावा उन डॉक्टर्स की लिस्ट बनायी गई है जिन्होंने अपने-अपने घरों पर मेडिकल स्टोर खोल रखे हैं, उन पर भी कार्यवाही की संभावना बन रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |