
बीकानेर: सड़क हादसे में हुई थी बाइक चालक की मौत, बीमा कंपनी करेगी इतने लाख रुपए का भुगतान




बीकानेर: सड़क हादसे में हुई थी बाइक चालक की मौत, बीमा कंपनी करेगी इतने लाख रुपए का भुगतान
बीकानेर। मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण ने ट्रक ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत के मामले में बीमा कंपनी को आदेश दिया है कि वह मृतक के परिजनों को 43,58,700 रुपए का भुगतान करे। 28 जुलाई 21 को आशाराम मेघवाल अपनी बाइक से रात को केला पेट्रोल पंप से बीकानेर ऊन मंडी के पास कृष्णा पेट्रोल पंप जा रहा था। शोभासर गांव से पहले ट्रक ट्रेलर के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
आशाराम को गंभीर चोटें आईं। उसे पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों की ओर से अधिकरण में वाद पेश किया गया जिसकी पैरवी हेमंतसिंह चौहान ने की। उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद अधिकरण ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी को 43,58,700 रुपए का भुगतान करने के आदेश दिए हैं।




