जिस बिस्तर पर सोई, उसी पर जिंदा जली मासूम

जिस बिस्तर पर सोई, उसी पर जिंदा जली मासूम

जोधपुर। जोधपुर जिले के आऊ कस्बे में सोमवार दोपहर आग लगने से 2 साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई। झोपड़ी में बेटा और बेटी को सुलाकर मां बाहर गई थी। वापस लौटी तब तक झोपड़ी में आग लग चुकी थी। पड़ोसी आग बुझाने में जुटे थे। आग लगते ही उसका 4 साल का बेटा तो बाहर निकल आया। लेकिन बच्ची अंदर ही रह गई और जिंदा जल गई। हादसा जिले के आऊ कस्बे के बांसवाड़ा नगर ग्राम पंचायत में हुआ।भीलों की ढाणी में रहने वाला उम्मेदाराम हमेशा की तरह सुबह मजदूरी पर चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि उम्मेदाराम 400 रुपए की मजदूरी पर काम करता है। उम्मेदाराम और उनकी पत्नी पिछले साल ही परिवार से अलग हुए थे। अपनी मेहनत मजदूरी से उन्होंने एक झोपड़ी बनाई थी और दूसरी बनाने की तैयारी कर रहे थे।
दोपहर में घरेलू काम निपटा कर उम्मेदराम की पत्नी 4 साल के बेटे सुनील और 2 साल की बेटी पूजा को सुलाकर किसी काम से बाहर गई। इस दौरान चूल्हे की चिंगारी से ऊपर लटक रही झोपड़े की घास ने आग पकड़ ली। सोमवार को हवा बहुत तेज चल रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि झोपड़ी की हिलती हुई घास चूल्हे की चिंगारी के संपर्क में आ गई।
आग लगते ही पड़ोस में रहने वाले लोग चिल्लाते हुए मदद को पहुंचे। तब तक अंदर सो रहा सुनील दौड़कर बाहर निकल आया, लेकिन पूजा अंदर आग से घिर गई। उसे बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। पूजा की झुलसने से मौत हो गई। झोपड़े में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। मासूम का शव देख पति-पत्नी बिलख उठे। सूचना पर भोजासर थाना अधिकारी गोविंद सिंह राजपुरोहित और नायब तहसीलदार रमजान खान मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |