रोही में घायल पड़े हिरण की हुई मौत, पीठ पर गहरा घाव, जीव प्रेमियों ने गोली मारने की जताई आशंका

रोही में घायल पड़े हिरण की हुई मौत, पीठ पर गहरा घाव, जीव प्रेमियों ने गोली मारने की जताई आशंका

रोही में घायल पड़े हिरण की हुई मौत, पीठ पर गहरा घाव, जीव प्रेमियों ने गोली मारने की जताई आशंका
बीकानेर। सूडसर की रोही में घायल पड़े हिरण की मौत हो गई। उसकी पीठ पर गहरा घाव था जिससे जीव प्रेमियों ने गोली मारने की आशंका जताई और हिरण का पोस्टमार्टम करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शनिवार को सुबह सूडसर की रोही में गोपालराम भादू के खेत में चिंकारा हिरण घायल हालत में पड़ा था। सूचना मिलने पर सांवतसर गांव से जीव प्रेमी निहालचंद धारणिया, रामरतन धारणिया मौके पर पहुंचे। इस दौरान घायल हिरण ने दम तोड़ दिया। उसकी पीठ पर गहरा घाव था जिससे जीव प्रेमियों ने गोली मारकर शिकार की आशंका जताई। वन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मृत हिरण को वन विभाग के रेंज कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने बोर्ड ने हिरण का पोस्टमार्टम किया। हिरण के शरीर में गोली या छर्रे नहीं मिले। जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम बिश्नोई, गुमानाराम गोदारा मौके पर पहुंच गए। जीव प्रेमियों ने आरोप लगाया कि पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने में लापरवाही बरती। सोनोग्राफी, एक्स-रे नहीं कराया और हिरण की बॉडी को गलत तरीके से खोला जिससे गोली और छर्रे नहीं मिले। उन्होंने पूरी बॉडी की लैब में जांच कराने और दुबारा बोर्ड गठित कर पीएम कराने की मांग रखी। सूडसर की रोही में ही एक अन्य हिरण भी मिला जिसकी सामान्य मौत मानते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने अंतिम संस्कार करा दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |