
मेडिकल कॉलेज के 10 डॉक्टर्स एचआईवी पॉजिटिव वाली सूचना भ्रामक : प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने किया खंडन, पढ़े खबर





मेडिकल कॉलेज के 10 डॉक्टर्स एचआईवी पॉजिटिव वाली सूचना भ्रामक : प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने किया खंडन, पढ़े खबर
बीकानेर 10 जनवरी। बीकानेर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में 8 लडक़े व एक लडक़ी एचआईवी पॉजिटिव की एक पोस्ट ने पूरे कॉलेज प्रशासन में हडक़ंप मच गया। जब खुलासा न्यूज ने इसको लेकर खबर प्रकाशित की तभी कॉलेज प्राचार्य ने एक बयान जारी कर इस पोस्ट का (खुलासा की न्यूज का नहीं)खंडन करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने शुक्रवार को अफवाह एवं भ्रामक सूचना वायरल होने को लेकर अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि आज मेडिकल कॉलेज के 10 डॉक्टर्स एचआईवी पॉजिटिव वाली सूचना एक दम गलत है, अधिकृत नहीं है, इस तरह की अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी, डॉ. सोनी ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि भ्रामक जानकारी पर विश्वास नहीं करें इस सूचना में किसी भी प्रकार की कोई सत्यता नहीं है । कॉलेज प्रशासन इस भ्रामक जानकारी का खंडन करता है और आम जन से अपील करता है कि फेक न्यूज पर विश्वास नहीं करें।


