बीकानेर में नहीं थम रही छीनाझपटी की वारदातें बीकानेर के इस पत्रकार के हाथ से बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गये

बीकानेर में नहीं थम रही छीनाझपटी की वारदातें बीकानेर के इस पत्रकार के हाथ से बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गये



बीकानेर में नहीं थम रही छीनाझपटी की वारदातें
बीकानेर के इस पत्रकार के हाथ से बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गये
बीकानेर। जिले में बदमाशों के हौंसले दिनो दिन बुलंद होते जा रहे है। ये आए दिन भीड़ भाड़ वाली वाले क्षेत्रों में भी राह चलते लोगों से छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है। हालांकि पुलिस भी त्वरित कार्रवाई करते हुए कई बदमाशों पकड़ चुकी है। बावजूद इसके बीकानेर में राह चलते लोगों के साथ मोबाइल, रुपए ओर सोने चांदी की चैन आदि छीनाझपटी की घटनाएं नहीं थम रही है। ये बदमाश बड़े शातिर तरीके से छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम देकर आसानी से भागने सफल हो जाते है। छीनाझपटी की ताजी घटना रविवार की रात को एक पत्रकार के साथ हो गई। पत्रकार मोहन कड़ेला ने बताया कि वह रविवार की रात करीब 8.30 बजे अपनी साइकिल पर सवार होकर कीर्ति स्तम्भ से अपने जूनागढ की ओर आ रहे थे। इस दौरान किसी परिजन का फोन आने पर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो जने मुंह पर ढाटा बंधे हुए आए और हाथ से मोबाइल झपटकर रफ्तार से फरार हो गए। मोहन कड़ेला ने बताया कि उनके मोबाइल के पीछे कवर में करीब 2000 रुपए ओर प्रेस आईडी कार्ड भी था। मोहन कड़ेला ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बदमाशों का कुछ राहगीरों ने पीछा भी किया लेकिन वह अपनी बाइक रफ्तार से भगाकर फरार हो गए। उन्होंने घटना के बाद ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |