सूरतगढ़-जयपुर पैसेंजर ट्रेन की घटना सवार महिला यात्री के कीमती जेवर-नगदी चोरी

सूरतगढ़-जयपुर पैसेंजर ट्रेन की घटना सवार महिला यात्री के कीमती जेवर-नगदी चोरी

बीकानेर। बीकानेर डेढ़ महीने पहले देशनोक से नागौर ट्रेन में जा रही महिला के कीमती जेवर चोरी  होने का मामला अब जीआरपी मेड़ता रोड थाने में दर्ज कराया है। यह मागला जरिए डाक देशनोक के चठियों का बास हाल सूरत के अक्षर टाउनशिप सोसायटी फलेट नंबर 103 निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र करणीदान सोनी ने दर्ज कराया। उसने परिवाद में
बताया कि उसकी माता कौशल्या देवी पत्नी करणीदान सोनी दोहितीकी शादी में शामिल होने के लिए 26 नवंबर 2021 को सूरतगढ़-जयपुर पैसेंजर ट्रेन से दोपहर सवा 12 बजे नागौर के लिए रवाना हुई। उनके पास दस बैग थे, जिसमें से एक बैग में कीमती सामान था। नागौर में घर जाकर बैग संभाला तो जेवर गायब मिले।
कमर का कन्डोरा आठ तोला, बच्चे के हाथों के कई दो नग नौ ग्राम हाथों के पाटला दो नग दस ग्राम, तुलसी की माला में 10 नग मोती छह ग्राम, लोटा
चांदी का एक नग 17 तौला, चांदी की दो पायल 15 तोला एवं चादी की एक अन्यपायल व सिक्का सहित 20 हजार रुपए नकदी थे।
तलाश कर रही पुलिस
मेड़ता रोड जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। मामले की जांच हैडकांस्टेबल छोटाराम को • सौंपी गई है। साथ ही जीआरपी मेड़त रोड थानाप्रभारी ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जीआरपी थानों में यह रिपोर्ट प्रेषित की है ताकि आरोपी पकड़े जा सके। यह सामान हुआ चोरी
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |