Gold Silver

पंप संचालक के साथ लूट की वारदात निकली झूठी, पुलिस को करवाई परेड़

बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में रात्रि को पंप संचालक के साथ 1 लाख ज्यादा रुपये की लूट की सूचना पर पांचू थाना प्रभारी सहित कई पुलिसर्मी रातभर लूटेरों की खोजबीन में लगे रहे लेकिन उनको लूट जैसा कुछ नहीं मिला। लेकिन अब मारपीट को लूट बताने वाले के खिलाफ ही कार्रवाई हो सकती है।दरअसलर, कक्कू के पास साधुना गांव में रहने वाले धर्मेंद्र भांभू व एक दूसरे पक्ष में आपसी मनमुटाव को लेकर झगड़ा हो गया। तीन चार दिन पहले दोनों में मारपीट भी हुई थी। दूसरे पक्ष के लोगों को पीट दिया। उन्हें गंभीर चोट भी आई। इसी से नाराज होकर देर रात कुछ लोगों ने धर्मेंद्र पर हमला कर दिया। एक गाड़ी से उसे टक्कर मारने का प्रयास भी किया। जैसे-तैसे धर्मेंद्र अपनी जान बचाकर भाग पाया।
बाद में पुलिस को सूचना दी गई कि वो जिस पेट्रोल पंप पर काम करता है, उसके रुपए लेकर जा रहा था। रास्ते में रुपए लूटने का प्रयास किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इधर-उधर पुलिस ने भागदौड़ की। नोखा सहित अन्य पुलिस थानों को भी अलर्ट किया गया।
अब पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है दोनों की मारपीट के कारणों के साथ ही धर्मेंद्र भांभू पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं पूर्व में हुई मारपीट के दोषियों का भी पता लगाया जा रहा है।

Join Whatsapp 26