
व्यापारी पर चाकू से हमला कर लूट की घटना का खुलासा, नाबालिग निरुद्ध






खुलासा न्यूज, बीकानेर। व्यापारी पर चाकू से हमला कर एक लाख तीस हजार रूपये लूटने की घटना का आज पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया है। मामले में एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। गत 17 अक्टूबर को करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपनी फैक्ट्री से घर लौटते समय गंगाशहर निवासी व्यापारी धनराज लुणिया को मुक्ताप्रसाद नगर क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों द्वारा चाकू से हमला कर एक लाख तीस हजार रूपये से भरा बैग छीन कर ले गये थे। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज एक नाबालिग को बापर्दा निरूद्ध किया है। मामले में माल बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह, राधेश्याम, सवाईसिंह, संजय, छगनलाल, मनोज, पंकज शामिल रहे।


