बीकानेर पुलिस लाइन के सामने की घटना, अब नामचीन फर्म ने दर्ज कराया मुकदमा

बीकानेर पुलिस लाइन के सामने की घटना, अब नामचीन फर्म ने दर्ज कराया मुकदमा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुलिस लाइन के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करने की बात को लेकर एक व्यक्ति की वहां खड़े लड़कों से कहासुनी हो गई। इस प वहां खड़ें लड़कों ने धक्का-मुक्की और और गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद एकबारगी मामला सुलझ गया फिर देर रात्रि को घर में घुसकर कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। यह मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया।

परिवादी द्वारा दर्ज कराये मामले के बाद नामचीन फर्म ने भी सदर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बीकानेर की प्रसिद्ध फर्म रामदेव पान भण्डार के मालिक द्वारा 15-20 आदमियों के साथ आकर लाठी-सरियों व तलवार से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया। बताया जा रहा है कि वारदात में परिवादी का हाथ फ्रैक्चर हो गया तथा चोटें आई। घटना पर आसू सिंह भाटी ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि रामदेव पान भण्डार वालों के बेटे अशोक गहलोत ने पुष्पेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह व अपने बेटे सहित अन्य लोगों के साथ आकर यह हमला किया। घटना पंवारसर का कुंआ, रामदेव मंदिर के पास पुरानी गिन्नाणी की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 323, 427, 143 व 382 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले क जांच सउनि लूणाराम कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |