
युवक को कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो में डालकर ले गए ससुराल वाले, 7 महीने पहले की थी लव मैरिज





बाइक पर आए लोग फिल्मी स्टाइल में युवक को कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो में डालकर किडनैप कर ले गए। युवक ने 7 महीने पहले ही लव मैरिज की थी। आरोप है कि युवती के घरवालों ने ही युवक काे किडनैप किया है। मामला हनुमानगढ़ के जंक्शन का 16 जून का है। यह घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। शनिवार को इसका वीडियो सामने आया है।
कालूराम (55) पुत्र देवीलाल निवासी वार्ड 5 खीलेरी बास फतेहगढ़ ने जंक्शन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस को बताया कि उसका 22 साल का बेटा अजय चिस्तीया में शराब ठेके पर काम करता था। 15 जून को उसका बेटा शराब ठेकेदार से बुलेट मांग कर लाया था, जिसे लौटाने के लिए 16 जून की शाम करीब 5 बजे जंक्शन गया था, जहां शराब ठेकेदार को बाइक देने के लिए जैसे ही ओवरब्रिज के पास रुका तो 3 बाइक पर आए लोग उसका किडनैप कर स्कॉर्पियो में ले गए।
लव मैरिज करने से रंजिश रखने लगे थे लड़की के परिजन
युवक के पिता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे ने नवंबर 2021 में लव मैरिज की थी, जिसके बाद से ही लड़की के परिजन उससे रंजिश रखने लगे थे और इसके चलते ही लड़की के परिजनों ने अजय का किडनैप कर लिया।
उन्होंने मुकेश पुत्र फताराम, विनोद पुत्र फताराम, राजेन्द्र पुत्र फताराम निवासी 24 एसएसडब्ल्यू, राजेन्द्र पुत्र दयाराम छिम्पा निवासी भागसर, किरसन पुत्र चन्दूराम छिम्पा निवासी दीपलाना, सुरेन्द्र पुत्र कृष्ण लाल निवासी दीपलाना और अन्य व्यक्तियों पर किडनैपिंग का आरोप लगाया है।


