[t4b-ticker]

खुलासा न्यूज का हुआ असर, प्रशासन की आंख खुली

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।। खुलासा न्यूज का हुआ असर प्रशासन की आंख खुली। आज लूणकरणसर कस्बे में सुबह पानी के अभाव के कारण पशु की मृत्यु के बाद प्रशासन आया हरकत में आया । लूणकरणसर JEN को दूरभाष से बातचीत की उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए लुणकनसर कस्बे की पशु खेली में टैंकरों द्वारा जल की व्यवस्था की। साथ में जल विभाग अधिकारी ने कहा पशुओं के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी आश्वासन दिया।

Join Whatsapp