खुलासा की खबर का हुआ असर, नशे के कारोबारियों पर ताबडतोड़ कार्यवाही की, नशा करने वालों में मचा हडक़ंप - Khulasa Online

खुलासा की खबर का हुआ असर, नशे के कारोबारियों पर ताबडतोड़ कार्यवाही की, नशा करने वालों में मचा हडक़ंप

बीकानेर। पिछले काफी महिनों से शहर में नशे का कारोबार चरम पर है युवा पीढ़ी पूरी तरह से इसमें लिप्त है। शहर में कई ऐसे इलाके है जहां पर नशे का समान आसानी मिल जाता है। मजे की बात है नशे का कारोबार करने वालों से अगर कोई नशेड़ी देर रात को भी नशा चाहता है तो उसको आसानी से उपलब्ध हो जाता है। बीकानेर शहर नशे का बड़ा ठिकाना बन गया है जहां अंधेरा गहराता ही सूनसान इलाकों में नशेडिय़ों की चहल-पहल शुरु हो जाती है जो देर रात तक चलती है और बाद में यही लोग वारदातों को अंजाम देते है। शहर में बढ़ते अपराध के पीछे भी नशे की सबसे बड़ी देन है। 13 साल से लेकर 50 साल तक लोग नशा करते है।
इन चीजों का होता है नशा
गांजा, स्मैक, चरस, नीद की गोलियां, खांसी में काम आने वाली सिरप, पंक्चर निकालने वाली टियूप, आईडोक्स, झडू बाम, मोनिसेंस आदि चीजों का नशा करता है। यह सभी नशेडिय़ों को शहर में आसानी से मिल जाती है।
मेडिकल स्टोरों के हुई चांदी
शहर के मेडिकल स्टोरों पर नशा का सामान आसानी से मिल जाता है जिसमें गोलियां, पीने का सिरप मोनिसेंस आदि शामिल है। जबकि कुछ गोलियां व पीने के सिरप पर सरकार से पाबंदी है लेकिन मेडिकल स्टोर वाले अपने फायदे के लिए इन नशेडियों को मंहगें दामों में बेचते है। गोलियां की रेट जहां 5 या 10 रुपये में मिलता है वहीं रात को 100 रुपये तक मिलती है। वहीं सिरप की रेट 30 रुपये है वही रात को 200 के पास मिलती है। एक गांजे की पूडी 100 रुपये में आती है जिससे एक बार नशा करने जितना ही गांजा मिलता है।
शहर मे बढते अपराध
अगर देखा जाये तो शहर में होने वाली हत्या, लूट, मारपीट आदि घटनाएं के पीछे नशा का कारण है पहले नशा करते है और बाद में छोटी सी बात को लेकर शुरु होना वाला झगड़ा धीरे-धीरे बड़ा रुप ले लेता है और यही झगड़ा हत्या जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देते है।अगर समय रहते इसको नहीं रोका गया तो आने वाले समय में गली- गली में नशेडी मिलेगें।
खुलासा ने दो दिन पहले ही इसको लेकर खबर प्रकाशित की थी तभी से पुलिस ने शहर में अनेक जगहों पर रात तक बैठने वाले नशेडिय़ों को खेदड़ा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी के आईजी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को बीकानेर में एक युवक को पंद्रह किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। ऑपरेशन प्रहार के तहत हो रही इस कार्रवाई में अब तक भारी संख्या में नशीली सामग्री पकड़ी जा चुकी है। लालगढ़ के पास बन रहे फ्लाइओवर के पास एक युवक चोरी छिपे गांजा बेचने की फिराक में था। पुलिस की डीएसटी टीम को इसकी सूचना मिल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महेंद्र बिश्नोई पुत्र शंकरलाल बिश्नोई निवासी नागौर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास 15 किलो 600 ग्राम गांजा था। बिश्नोई से पूछताछ करके गांजा सप्लाई की चैन का पता लगाया जा रहा है। डीएसटी टीम की सूचना पर बीछवाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने यह कार्रवाई की।
कार्यवाही करने में इनका रहा अहम सहयोग
इस कार्रवाई में डीएसटी के प्रभारी सुभाष बिजारणियां के अलावा, सहायक उप निरीक्षक रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान, अब्दुल सत्तार, दीपक यादव, मनोज कुमार, वासुदेव, योगेंद्र, सवाई सिंह, दिलीप सिंह, मुीराम, राजाराम, राजकमल रामस्वरूप व बिरजू सिंह ने सहयोग दिया

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26