खुलासा की खबर का हुआ असर, बाजार बहते पानी की समस्या को किया दूर

खुलासा की खबर का हुआ असर, बाजार बहते पानी की समस्या को किया दूर

(तीलाराम बज्जू)

बीकानेर। जिले के बज्जू उपखंड मुख्यालय आर डी 860 के बाजार.मे पाईप लाईन टूटने से राहगिरो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इसको लेकर खुलासा के रिपोर्टर तिलाराम ने आम समस्या को उठाया ओर खबर लगाकर प्रशासन को जगाया तो शुक्रवार को जलदाय विभाग आया एकशन मोडपर ओर आज पाईप लाईन को ठीक करके बाजार मे बहते.पानी से लोगो को समस्या से निजात दिलाई।

 

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |