
अपने साथियों के साथ आए पति ने पत्नी व बच्चों से की मारपीट, ज्वैलरी भी छीन ले गए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक महिला ने अपने पति व कुछ अन्य लोगों द्वारा एकराय होकर मारपीट करना व सोने-चांदी के सामान ले जाने व जान से मारने की धमकी देने का मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। घटना 24 जुलाई को शिव मंदिर के पास, पेमासर की है। पुलिस के अनुसार यह मामला पेमासर निवासी सुशीला पत्नी मेडाराम पुत्री गोपालाराम जाट ने दर्ज कराया है। जिसमें पीडि़ता के पति मोडाराम, जेठाराम पुत्र पन्नाराम, राजुराम पुत्र आशाराम, जीयाराम पुत्र केसुराम, राजेश पुत्र हजारीराम नामजद है। परिवादिया का आरोप है कि उसके पति मोडाराम व उसके साथ आए लोगों ने एकराय होकर उसके व उसके बच्चों के साथ मारपीट की। इस मारपीट में उसे व उसके बच्चों को गंभीर चोटें आई। आरोप है कि मारपीट के दौरान परिवादिया के सिर पर सोने की रखड़ी व गले में सोने के पांच फूलड़े तोड़कर ले गए। आरोप है कि जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार पीडि़ता का पति आरोपी मोडाराम थाने का एचएस है।


