Gold Silver

पति नहीं था घर पर युवक ने आकर बरसाये पत्थर, वीडियों वायरल करने की दी धमकी

बीकानेर। बेटी का वीडियो वायरल करने और एससी/एसटी के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर परिवार को तंग और परेशान करने आरोप लगाते हुए एक महिला ने नोखा थाने में को मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़त महिला ने बताया कि 17 जुलाई 2023 को वह और उसकी बेटी घर पर अकेली थीं। उसके पति गाड़ी लेकर बाहर गए हुए थे। उसका बेटा भी बाहर गया हुआ था।
इस दौरान रासीसर निवासी श्रीचन्द मेघवाल उसके घर के आगे आया और घर में पत्थर फेंके। जिसके बाद वह और उसकी बेटी भागकर कमरे के अंदर चले गए, इस दौरान पत्थर उसके बाथरूम के दरवाजे और छत पर लगे पाइप पर लगी, जिससे पाइप टूट गया। इससे पहले 16 जुलाई को भी आरोपी ने घर के उपर पत्थर फेंके।
महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले 6 महीने से श्रीचंद उसके और पुत्र और पति के नंबर पर अलग अगल अज्ञात नम्बरो से फोन कर गलत और अपशब्द बोलता है और गंदी गालिया निकालता है। साथ ही धमकी देता है कि तुम्हारी बेटी की रिकॉर्डिंग, फोटो विडियो आदि मेरे पास हैं। ये फोटो और वीडियो वायरल कर मैं तुम्हे बदनाम कर दूंगा। तुम कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे। साथ ही आरोपी ने धमकी दी कि वह एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा देगा। जिससे तुम्हारा बेटा कभी नौकरी नहीं लग सकेगा। पीडि़ता ने रिपोर्ट की इस तरह श्रीचंद कई दिनों से उनके परिवार को परेशान कर रहा है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26