[t4b-ticker]

पति ने अपने घर पर विदेश से परिचित के साथ भेजे रुपये, घर जाकर परिचित ने महिला के साथ की छेड़छाड

पति ने अपने घर पर विदेश से परिचित के साथ भेजे रुपये, घर जाकर परिचित ने महिला के साथ की छेड़छाड
बीकानेर। विदेश से घर के लिए अपने परिचित द्वारा भेजे गए पैसे देने आए परिचित द्वारा अभद्रता और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में परिचित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि उसका पति विदेश में काम करता है। विदेश से पति ने अपने परिचित के जरिये घर के लिए पैसे भेजे। पैसे लेकर जब उसके पति का परिचित घर पर आया तो पैसे देने के बहाने से उसने प्रार्थिया के साथ अभद्रता की।
प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और गलत तरीके से अश्लीलता की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उस पर अश्लील फब्तियां कसी और वीडियो बना लिए। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसे कहा कि अगर किसी को कहा तो वीडियो वायरल कर दूंगा। प्रार्थिया ने पूरी कहानी अपने पति को बताई तो पति ने परिचित से शिकायत की तो आरोपी ने पति को विदेश में झूठेे मुकदमें में फसाने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp