पत्नी की गर्दन काटकर थाने पहुंचा पति, बोला- कुल्हाड़ी से मार दिया, घर में पड़ा है शव…यह नजारा देख पुलिस भी रह गई सन्न

पत्नी की गर्दन काटकर थाने पहुंचा पति, बोला- कुल्हाड़ी से मार दिया, घर में पड़ा है शव…यह नजारा देख पुलिस भी रह गई सन्न

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काट दी। खून से सने कपड़ों में थाने पहुंचा और बोला- मैंने हत्या कर दी, शव घर में पड़ा है। यह नजारा देख पुलिस भी सन्न रह गई। एकबारगी विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो चारपाई पर महिला की लाश पड़ी थी। मामला हनुमानगढ़ के जंक्शन इलाके में सुरेशिया के वार्ड-56 में100 फीट रोड का सोमवार सुबह का है। पुलिस के अनुसार आरोपी रमेश कुमार (30) ने आज सुबह पत्नी एकता देवी (28) की हत्या कर दी। हत्या के बाद खून से सने कपड़ों में सुबह 5 बजे थाने पहुंचा। कहा- मैंने कुल्हाड़ी से गला काटकर पत्नी की हत्या कर दी है। घर के आंगन में चारपाई पर उसका शव पड़ा हुआ है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेने के बाद घटनास्थल पर पहुंची। महिला के पास उसके तीन बच्चों के चिल्लाने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाया और एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया और महिला के पीहर पक्ष के लोगों को सूचना दी।

 

थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई के अनुसार घड़साना का रहने वाला रमेश कुमार सुरेशिया के वार्ड-56 में किराए के घर में पत्नी एकता देवी और तीन बच्चों के साथ रहता था। एकता का पीहर सुरेशिया में ही है। महिला के पिता मोहनलाल सोनी की रिपोर्ट पर रमेश कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। हालांकि जांच के बाद पता चलेगी की सच्चाई क्या है?

Join Whatsapp 26