
जिस छात्रावास में पढ़ उच्च पदों पर आसीन हुए,आज वो बहा रहा है बदहाली के आंसू





खुलासा न्यूज,बीकानेर। ग्रामीण अंचलों से शहरों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिये अनेक समाज की ओर से छात्रावासों का निर्माण अलग अलग जगह करवा रखे है। किन्तु कुछ समय के बाद इनके रखरखाव को लेकर कई परेशानियां सामने आने लगती है। कुछ ऐसा ही हाल रानीबाजार स्थित जाट छात्रावास का है। जिसकी वर्तमान हालत खंडहर से कम नहीं है। देश के अनेक उच्च पदों पर आसीन सजातिय बंधु इस छात्रावास में पढ़कर समाज व देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। किन्तु आज यह छात्रावास बदहाली के आंसू रो रहा है। मंजर यह है कि बिल्डिंग जर्जर हालत में है,ना ही छात्रावास में रहने लायक कमरे है ना टॉयलेट, बाथरूम ना लाईट और न ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था। जिसके चलते आज इस छात्रावास की हालत ये है कि इसमे कोई भी पढऩे वाला लड़का नहीं रहता। आदर्श जाट महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री बीरबल मूंड ने जयपुर के तर्ज पर इस छात्रावास के पुर्ननिर्माण की मांग उठाई है ताकि गरीब बच्चे इसमें अध्ययन कर देश व समाज की सेवा कर सकें।
इस छात्रावास में पढ़कर यह कर चुके है जिले का नाम
बताया जा रहा है कि किसी जमाने में अपनी पहचान रखने वाले इस छात्रावास में दिल्ली के उर्जा मंत्रालय में ज्वाइंट सेकेट्री श्रवण सियाग,आईपीएस चूनाराम कस्वां सहित कई आरएएस भी इस छात्रावास में ही पढ़कर उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे है।


