Gold Silver

रिश्वत लेते चिकित्सालय पदाधिकारी को दबोचा

बीकानेर। श्रीगंगानगर एसीबी ने रिश्वत लेते हुए राजकीय पशु चिकित्सालय के पदाधिकारी को ट्रेप किया है। यह कार्रवाई एसीबी डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने की। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय पशु चिकित्सालय 59 एनपी श्यामगढ़ में संविदा कर्मचारी के रूप में पशुधन परिचारक के पद पर कार्यरत्त जोगेन्द्र सिंह पुत्र श्यामलाल राजपूत निवासी अनूपढ़ ने परिवादी से पशु का इलाज करने के लिए तीन हजार रुपए की मांग की। जिसमें एक हजार रुपए पहले लिये और फिर सत्यापन के दौरान 400 रुपए लेकर शेष 600 रुपए रिश्वत राशि प्राप्त करने की सहमति दी। जिसको आज एसीबी की टीम ने कालुवाला ढाबा चौराहा पर रिश्वत राशि लेते हुए ट्रेप किया गया। जानकारी के अनुसार यह शिकायत 65 एनपी निवासी ओमप्रकाश पुत्र चौथराम नायक ने की थी। जिस पर यह कार्रवाई हुई है। बता दें कि वेदप्रकाश लखोटिया कोटगेट पुलिस थाने के तत्कालीन थानाधिकारी है जो कि अब श्रीगंगानगर एसीबी में डीवाईएसपी पद पर कार्यरत्त है।

Join Whatsapp 26