मारा इतना की जना पड़ा अस्पताल






बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में महिलाओं ने एक युवक व उसकी पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट की है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी एक राय होकर मुश्ताक पुत्र बुलाकी खान निवासी जोशीवाड़ा के साथ मारपीट की। जब इनके बीच बचाव करने आई मुश्ताक की पत्नी की भी मारपीट कर उसके कपड़े फाड दिये तथा 7000 रुपये व सोने की अंगुठी छीनकर ले गई। मुश्ताक ने बताया कि सायरा बानो पत्नी जफर, आयशा बानो पत्नी शोकिन, गुलप्पा पुत्री रहमत, अलका पत्नी शाहरुख, शाहरुख पुत्र बनी खां, नज्मो पत्नी ताहिर व फरदीन, टोनी, जफर पुत्र रमजान, सान पुत्री सायरा ने एक राय होकर मारपीट की मारपीट के दौरान मुश्ताक को बुरी तरह से पीटा कि उसको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


