टीचर बनने की उम्मीद अभी बरकरार, आज रात 12 बजे तक कर सकते है आवेदन

टीचर बनने की उम्मीद अभी बरकरार, आज रात 12 बजे तक कर सकते है आवेदन

REET 21 के आधार पर लेवल टू तो रद्द हो गई लेकिन लेवल वन के सफल कैंडिडेट के लिए टीचर बनने की उम्मीद अभी बरकरार है। इस परीक्षा में सफल रहे कैंडिडेट बुधवार रात बारह बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले लास्ट डेट 9 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर सोलह फरवरी किया गया था। वहीं लेवल टू की परीक्षा ही सरकार ने रद्द कर दी है।

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के माध्यम से हो रही अध्यापक पद की इस भर्ती के लिए अब तक करीब सवा लाख आवेदन हो चुके हैं। विभाग ने पंद्रह हजार पांच सौ पदों के लिए आवेदन किया था। ऐसे में हर पद के लिए 80 से ज्यादा कैंडिडेट के बीच टक्कर है। आज रात तक बारह बजे तक इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा क्योंकि लास्ट डेट एक बार निकल चुकी है और कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |