
होमगार्ड के जवान को गलत साईड आई गाडी को रोकना पडा मंहगा चालक होमगार्ड को बोनट पर डालकर ले गया






बीकानेर। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हीरालाल मॉल के पास तैनात पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने मंगलवार को एक कार चालक को रूकने का इशारा किया। चालक ने कार रोकने की जगह दौड़ा दी। जिससे एक होमगार्ड का जवान कार के बोनट पर गिर पड़ा। वह कार पर काफी दूरी तक लटका रहा। पुलिस ने कार का पीछा कर जब्त कर ली और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
कोटगेट सीआई मनोज माचरा ने बताया कि सिपाही जगदीश व होमगार्ड दिनेश कुमार वन-वे की पालना कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। करीब डेढ़ बजे गलत साइड से आई कार को होमगार्ड ने रोका तो चालक ने गाड़ी होमगार्ड पर चढ़ाने की कोशिश की। होमगार्ड दिनेश खुद को बचाने की कोशिश में कार के बोनट पर गिर गया। चालक बोनट पर पड़े जवान को साथ लिए ही गाड़ी भगा ले गया। होमगार्ड जवान काफी दूरी तक कार के बोनट पर ही लटका रहा। कार के धीरे होने पर वह नीचे गिर पड़ा। जिससे उसके हाथ-पैर पर चोट आई है। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सीआई माचरा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर पुलिस टीम को कार के पीछे भेजा। करीब आधे घंटे में कार चालक को पकड़ लिया गया। कार को रामपुरा बस्ती गली नंबर दो निवासी सत्यनारायण कुम्हार चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
होमगार्ड की जुबानी
होमगार्ड जवान दिनेश कुमार ने कहा कि भगवान का शुक्र कि बाल-बाल बच गया। रेलवे स्टेशन की तरफ से आई कार में दो जने सवार थे। कार को रोकने का इशारा करने पर चालक ने कार को वन-वे में घुसा दी। कार को साइड में लगाने कहा तो चालक ने कार को चला दिया। कार रोकने की कोशिश में बोनट पर गिर पड़ा। गिरने से बचने के लिए कार के वाइपर पकड़ लिए। चालक ने कार को तेजी से दौड़ाया। रानीबाजार चौराहे के पास कार के ब्रेक लगाए तब नीचे गिर पड़ा।


