पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश डूंगरगढ़ में 12 एमएम, आज भी मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश डूंगरगढ़ में 12 एमएम, आज भी मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बीकानेर. अंचल में मंगलवार रात को हुई बारिश से जिले की कई इलाकों में बूंदाबांदी व तेज बारिश हुई। वहीं पूरे पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश हुई। श्रीडूंगरगढ़ में रात को हुई बारिश से 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश से तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। श्रीडूंगरगढ़ में हुई बारिश से गांवों में सड़कों पर पानी जमा हो गया। बारिश होने से तापमान में ठंडक हो गई। ऐसे में पिछले कई दिनों से सर्दी का असर कम होने से वापिस सर्दी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। बीकानेर शहर में रात को हुई बारिश से शहर की सड़कें तर-बतर हो गई। पूरी रात को रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। रिमझिम बारिश होने से किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद है। इस बारिश से फसलों पर काफी प्रभाव पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान से दो से चार डिग्री तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |