
चोरों के हौसलें बुलंद ट्रेलर ही उड़ा ले गये,







बीकानेर । बीछवाल इलाके में ट्रांसपोर्ट नगर से रविवार सोमवार की दरयानी रात अज्ञात चोर एक दुकान के सामने खड़ा ट्रेलर ही उड़ा ले गये। बीछवाल इलाके में हुई ट्रेलर चोरी की तलाश में जुटी पुलिस ने बीकानेर-श्रीगंगानगर हाईवे पर सीसीटीवी फुटैज खंगाले तो पता चला कि देर रात यह ट्रेलर जामसर होते हुए लूणकरणसर की तरफ निकला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव सावंतसर निवासी सुभाष विश्रोई पुत्र धुकलराम ने बीछवाल थाने में दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को मैंने अपना ट्रेलर ट्रांसपोर्ट नगर में करनाणी मोटर्स के बाहर खड़ा किया था। सुबह आकर देखा तो ट्रेलर गायब मिला। आस-पास रहने वाले लोगों से पूछा तो पता चला कि दोतीन अज्ञात युवक आये तो जो ट्रेलर के आस पास घूम रहे थे। फिलहाल पुलिस ट्रेलर की तलाश में जुटी है।

