तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी; 4 की मौत - Khulasa Online तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी; 4 की मौत - Khulasa Online

तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी; 4 की मौत

अजमेर। जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 लोगों की मौके पर ही जान चली गई।
शुरुआती जांच में हादसे की वजह कार की स्पीड तेज होना और चालक को झपकी आना माना जा रहा है
अजमेर में बुधवार सुबह 3 बजे दर्दनाक हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। हादसा अजमेर-जयपुर हाइवे पर किशनगढ़ के रामनेर पुलिया के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से ट्रक में घुस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार सवार चारों को बाहर निकाला। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
गांधी नगर थानाप्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर ने बताया कि रामनेर पुलिया के पास कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में दौसा के सलीमपुर महुआ निवासी ऋषिकेश मीणा, पाली के जाखोड़ा सुमेरपुर निवासी दलपत सिंह, अलवर के भुडामुढा रेहड़ी निवासी संजय शर्मा और टोड़ा भीम के नांगल मांडल निवासी पवन पुत्र भोलाराम मीणा की मौत हो गई। कार में मिले कागजों के आधार पर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया। पुलिस सीसीटीवी से ट्रक चालक का पता करने की कोशिश कर रही है।
झपकी और तेज रफ्तार से हादसा होने की आशंका
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चारों दोस्त जयपुर से उदयपुर जा रहे थे। वहां किसलिए जा रहे थे परिजनों के आने पर इसकी जानकारी ली जाएगी। हादसे का कारण फिलहाल पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। लेकिन, ऐसा लग रहा है कि कार की स्पीड ज्यादा होने और चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। क्योंकि, रात को कोहरा नहीं था।
कल जयपुर में हुआ था ऐसा ही हादसा
सोमवार- मंगलवार की रात जयपुर में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। वहां गोपालपुरा इलाके में एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। हादसा सोमवार की रात करीब एक बजे हुआ था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26