[t4b-ticker]

शिक्षा मंत्री और पूर्व विधायक पर दर्ज क्रिमिनल केस होंगे वापस, हाईकोर्ट ने दी अनुमति, पढ़े पूरी खबर…

शिक्षा मंत्री और पूर्व विधायक पर दर्ज क्रिमिनल केस होंगे वापस, हाईकोर्ट ने दी अनुमति, पढ़े पूरी खबर…

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और बीजेपी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। जस्टिस अनूप ढंढ की अदालत ने दोनों के खिलाफ दर्ज क्रिमिनल केस वापस लेने की अनुमति दे दी है। इससे पहले सरकार ने जुलाई में मदन दिलावर के खिलाफ रामगंजमंडी थाने में दर्ज दो मुकदमों और राजावत के खिलाफ सुलतानपुर थाने में दर्ज एक केस को वापस लेने का निर्णय लिया था।

अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश चौधरी ने बताया- सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी मौजूदा और पूर्व MP-MLA के खिलाफ दायर मुकदमे को वापस लेने की अनुमति हाईकोर्ट से लेनी होती है। सरकार के फैसले के बाद हमने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए केस वापस लेने की अनुमति दे दी है। अब ट्रायल कोर्ट में प्रार्थना-पत्र दायर किया जाएगा।

सरकारी वकील का तर्क-नेता सामाजिक-नैतिक जिम्मेदारी निभा रहे थे
सरकार की ओर से बहस करते अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश चौधरी ने कहा- दोनों नेताओं के खिलाफ जो मामले दर्ज किए गए थे, उनमें उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं था।

दोनों जनहित से जुड़े मुद्दों पर अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी निभा रहे थे। ऐसे में न्याय के हित में सरकार ने दोनों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने का फैसला किया है।

दिलावर ने कोरोनाकाल में निकाला था जुलूस
वकील अमन अग्रवाल ने बताया- मदन दिलावर पर 2021 में फरवरी और जुलाई में रामगंजमंडी थाने में कोरोनाकाल में जुलूस निकालने, लोगों को एकत्रित करने और सभा करने के आरोप में मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही उन पर आरोप था कि राजस्थान महामारी अधिनियम-2020 का भी उल्लंघन किया है।

दिलावर ने RSS कार्यकर्ताओं से मारपीट और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। विरोध स्वरूप जुलूस निकालकर मौजूद लोगों को संबोधित किया था।

राजावत ने हाईवे किया था जाम
पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ 21 नवंबर 2011 को कोटा के सुलतानपुर थाने में हाईवे जाम करने, लोगों को जमा करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। उनके खिलाफ पुलिस ने साल 2012 में चालान पेश किया था। राजावत ने किसानों की पानी की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ हाईवे जाम कर दिया था।

Join Whatsapp