Gold Silver

इस मानसून की बीकानेर में सबसे तेज बारिश, आधा घंटे में लबालब हो गया शहर, नीचले इलाकों में भारी पानी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस मानसून की सबसे तेज और मूसलाधार बारिश मंगलवार को बीकानेर में हुई। आधे घंटे की बारिश में ही शहर की गलियां, मुख्य मार्ग और कॉलोनियां पानी से लबालब हो गई। रिमझिम बारिश तो खबर लिखे जाने तक जारी है। वहीं, रामदेवरा पैदल निकले यात्रियों को छत ढूंढनी पड़ी तो सेवाओं के लिए जगह-जगह लगे टैंट पानी-पानी हो गए। हालांकि बीकानेर शहर से थोड़ी दूर नाल में भी बारिश का खास असर नहीं था लेकिन शहरी क्षेत्र में बादल झमाझम बरसे। दरअसल, मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह जारी चेतावनी में बीकानेर का जिक्र नहीं किया था लेकिन दोपहर होते-होते बादलों ने बीकानेर पर डेरा डाल दिया। करीब साढ़े चार बजे बरसात शुरू हुई तो काफी तेज रही। पांच बजे के बाद भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद पानी थमा लेकिन बादलों की गडग़ड़ाहट ने डरा दिया। इतने तेज धमाके हुए कि लोग घबराकर घरों में घुस गए। बारिश का ज्यादा असर बीकानेर शहर की सीमा तक ही देखा गया। मुरलीधर व्यास कॉलोनी से आगे नाल की तरफ कम बारिश थी। जबकि अंत्योदय नगर, जवाहर नगर, जस्सूसर गेट, गजनेर रोड़, चौखूंटी, जूनागढ़, सूरसागर, कलेक्टरी के साथ ही जयपुर, श्रीगंगानगर और नागौर रोड पर काफी तेज बारिश ने प्रभावित किया। इस मानसून में इतनी तेज बारिश पहले नहीं हुई। एक धार लगातार तेज बारिश ने सड़कों को लबालब कर दिया। पानी के कारण लोगों को रास्ते में ही रुकना पड़ा। वहीं नीचले इलाकों में पानी भराव होने के कारण अब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Join Whatsapp 26