
बीकानेर में लू का दौर, सड़कें सूनी, रंगत फीकी, अब विभाग ने ये जताई आशंका






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर में लू पड़ रही है। बीकानेर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर व जालौर में भी लू जैसे हालात शनिवार को बने रहे। अधिकतम तापमान में ये बढ़ोतरी आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने पूरे राजस्थान में सिर्फ बीकानेर और चूरू में ही लू जैसी गर्मी की आशंका जताई है। सोमवार से स्थिति में सुधार हो सकता है।
इस बार तापमान में बढ़ोतरी के कारण दोपहर में भारी परेशानी हुई। बीकानेर-जैसलमेर हाईवे पर तो सड़कें सूनी नजर आई।


