
बीकानेर में बादलों की आवाजाही से गर्मी कम, श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीगंगानगर में सोमवार को बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। इलाके में दो दिन पहले हलकी बरसात के बाद रविवार को मौसम में बदलाव आया और धूप से गर्मी का एहसास होने लगा लेकिन सोमवार को एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी।
वहीं बीकानेर में अब मानसून की विदाई के बाद भी पारा ज्यादा नहीं चढ़ा है। सितम्बर के अंतिम सप्ताह में बीकानेर में तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है लेकिन इन दिनों यहां 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही अधिकतम पारा रहता है।
बीकानेर में पिछले चार दिन के तापमान को देखें तो अधिकतम 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। ये सामान्य से करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस कम है। दरअसल, बादलवाही के बीच तापमान में गिरावट है। इससे पहले इसी महीने पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंचा है लेकिन पिछले कुछ दिन में पारा ज्यादा नहीं बढ़ रहा है। श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर, सेरुणा सहित कुछ एरिया में तो 24 सितम्बर को दोपहर बारिश भी हुई। ऐसे में अधिकतम तापमान में कमी आई। वहीं दो दिन से बादल नहीं होने के बावजूद तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं हुई है।


