बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रावास में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़, नकली घी व घटिया क्वालिटी का भोजन दिया जा रहा है

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रावास में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़, नकली घी व घटिया क्वालिटी का भोजन दिया जा रहा है

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रावास में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़, नकली घी व घटिया क्वालिटी का भोजन दिया जा रहा है
बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रावासों में व्याप्त अव्यवस्थाओं, अस्वच्छ भोजन, गंदे पानी और सुरक्षा की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बीकानेर महानगर इकाई ने बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रांत विश्वविद्यालय संयोजक रेवंत सिंह ने आरोप लगाया कि छात्रावास भोजनालय में विद्यार्थियों को एक्सपायर्ड दूध, नकली घी, बिना ताजग़ी की चटनी और घटिया क्वालिटी का भोजन परोसा जा रहा है। दाल-चावल में मरे हुए/जिंदा मच्छर और चींटियाँ तक पाई गई हैं। नहाने के पानी में सीवेरज और मृत पक्षी, तथा पीने के पानी में जंग और मिट्टी मिल रही है।
छात्रावास भवन की दीवारें और गेट जर्जर स्थिति में हैं। वॉशरूम व कॉमन एरिया की सफाई नियमित नहीं होती। सुरक्षा की स्थिति भी चिंताजनक है क्योंकि रात्रि को कोई केयरटेकर मौजूद नहीं रहता। वहीं, एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा का भी अभाव है।
उन्होंने ने यह भी बताया कि शिकायत करने पर वार्डन और अन्य अधिकारी उन्हें डराने-धमकाने का काम करते हैं। एक अधिकारी द्वारा तो यहां तक कहा गया कि च्च्वाई-फाई चाहिए तो हॉस्टल छोड़ दो।ज्ज्
एबीवीपी बीकानेर महानगर इकाई ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |