
बालक बालिका की तबीयत बिगड़ी, दोनों की हुई मौत







बालक बालिका की तबीयत बिगड़ी, दोनों की हुई मौत
बीकानेर। अचानक तबीयत बिगडऩे से एक बालक और एक बालिका की मौत हो गई। घटना श्रीडूंगरगढ़ व शेरूणा थाना क्षेत्र की है। पहली घटना श्रीडूंगरगढ़ के लिखमादेसर की है। जहां पातलीसर छोटा निवासी सोनू पुत्र राजूराम नाई की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। इस संबंध में पिता राजूराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। वहीं, दूसरी घटना शेरूणा थाना क्षेत्र की है। जहां अचानक तबीयत बिगडऩे से 16 वर्षीय कुमारी इन्द्रा पुत्री भगवानाराम बावरी की मौत हो गई। घटना बापेऊ की है। इस संबंध में मृतका के पिता भगवानाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।


