
जीवत रोहिताश को स्वास्थ्य विभाग ने बता दिया कोरोना से मृत






खुलासा न्यूज बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासनिक अमले की कारागुजारी से बीकानेर में कोविड 19 से सफलता पूर्वक उबर कर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को मृत बता कर परिजनों को सर्वे के लिए बार बार बुलाने के लिए संदेश भेजे जा रहे है पूर्व में ऐसे कई वाकये सामने आए। एक ताजा प्रकरण में कोविड 19 की पहली लहर में इलाज से पूर्ण स्वस्थ हो चुके रोहिताश पुरोहित पुत्र राजेन्द्र पुरोहित को सरकारी रिकॉर्ड में मृत बना दिया गया। यही नहीं नगर निगम के कोरोना सैल से बार बार परिजनों को तलब किया जा रहा है कि अपना डेथ सर्टीफिकेट आधार कार्ड की प्रति व अन्य दस्तावेज लेकर कार्यालय आए ताकि सर्वे लिस्ट में सत्यपति कर मुआवजे की प्रक्रिया में शामिल किया जा चुके। रोहिताश पहली लहर में 7.11.2020 को पॉजिटिव हुए बाद में जाट धर्मशाला में क्वारेंटीन रहे तथा स्वस्थ होकर नियमित जीवन जी रहे है।


