
बीकानेर: स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, इस वजह से बढ़ाई टीमें





बीकानेर: स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, इस वजह से बढ़ाई टीमें
बीकानेर। जिले में मलेरिया और डेंगू के केस बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने पहले से तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाते हुए घर-घर सर्वे और एंटी लार्वा गतिविधियां तेज कर दी हैं। पीबीएम अस्पताल से जिन क्षेत्रों के मरीज सामने आ रहे हैं, वहां तुरंत टीमें भेजी जा रही हैं। इन टीमों से एंटी लार्वा छिड़काव और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले की प्रत्येक डिस्पेंसरी क्षेत्र में दो-दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं।
इनकी जिम्मेदारी है कि क्षेत्र में मलेरिया और डेंगू रोगियों की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर जाकर कार्रवाई करें। स्वास्थ्य विभाग का मकसद है कि मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले ही मच्छरों की बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जाए। इसके लिए घर-घर जाकर पानी की टंकियों, गड्ढों और जमा पानी की सफाई पर जोर दिया जा रहा है।

