Gold Silver

इस थाने में तैनात हैड कांस्टेबल ने पकड़े दो साइकिल चोरों को दबोचा, 15 साइकिल बरामद की

इस थाने में तैनात हैड कांस्टेबल ने पकड़े दो साइकिल चोरों को दबोचा, 15 साइकिल बरामद की
बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों ने बाइक चोर के साथ मंहगी दामों की साइकिलें भी पार हो रही थी। इसको लेकर पुलिस पिछले काफी दिनों से चोरों को पकडऩे में लगे हुए थे लेकिन कही से सफलता नहीं मिल रही थी। इस पर कार्यवाही करते हुए शहर की जेएनवीसी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 साइकिले बरामद की है। पुलिस टीम ने इस मामले में सतनाली हरियाणा निवासी 25 वर्षीय सोमवीर सिंह व भीनासर निवासी 31 वर्षीय संदीप मारू को पकड़ा है। नशे की पूर्ति के लिये ये दोनों भीड़भाड़ वाले इलाकों व बाजार में सडक़ आम पर खड़ी साइकिलों की पहले रैकी करते उसके बाद मौका देखकर उसे उठाकर ले जाते व मजदूर के लोगों को पांच सौ से हजार रूपये में बेच देते और प्राप्त रूपयों से नशा खरीद लेते। थानाधिकारी सुरेश पचार ने बताया कि इनकों पकडऩे वाली टीम में हैड कानि रोहिताश भारी,भादरराम,कानि ईमीचंद,रवि नायक,महिला कानि संतोष,मंजू शामिल रहे। इसमें रोहिताश भारी की विशेष भूमिका रही। पचार ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिये सीसीटीवी फुटेज के सहारे लिये गये।

Join Whatsapp 26