Gold Silver

अभी-अभी : सदर थाने के हैडकांस्टेबल ने चोर को भगाया, पार्षद के साथ की बदतमीजी, मामला गरमाया

खुलासा न्यूस, बीकानेर। अभी-अभी कीर्ति स्तम्भ के पास सदर थाने के हैडकांस्टेबल द्वारा पार्षद के साथ बदमीजी करने और एक अज्ञात शख्स को भगाने की खबर सामने आई है।

 स्थानीय दुकानदार विरोध में उतर आए । इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। जिससे एक बारगी माहौल गरमा गया । मामला चोर को पकड़ने की बात को लेकर शुरू हुआ।

इस दौरान सीओ सदर पवन भदौरिया भी देर रात्रि घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि बुधवार तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

मिली जानकारी के अनुसार थोड़ी देर पहले कीर्ति स्तम्भ के पास तीन अज्ञात व्यक्ति जो चोरी करने के उद्देश्य से बंद दुकानों के ताले तोडऩे की कोशिश रहे थे। इस दरम्यान पार्षद महेन्द्र बडग़ुजर पहुंचे तो दो शख्स मौके से फरार हो गए और एक को पकड़ लिया। इसकी सूचना सदर पुलिस को दी तो सदर थाने के हैडकांस्टेबल रामभरोसे मौके पर पहुंचे। हैडकांस्टेबल ने आते ही पकड़े गए शख्स को भगा दिया और पार्षद महेन्द्र के साथ बदतमीजी की। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पार्षदगण मौके पर पहुंचे है। अभी पार्षदों से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह एसपी ऑफिस जा रहे है।

अज्ञात शख्स को भगाने के बाद हैडकांस्टेबल रामभरोसे सवालों के कटघरे में है। बिना जांच पड़ताल किए अज्ञात शख्स को क्यों भगाया ?

Join Whatsapp 26