Gold Silver

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इन इलाको से आए मरीज

बीकानेर। पिछले दो दिन से सुबह की रिपोर्ट में चार सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस आने के बाद शनिवार को कुछ राहत मिली है। शनिवार सुबह की रिपोर्ट में 358 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तो वहीं शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में शाम को 45 पॉजिटिव आए। कुल 393 पाजिटिव पाए गए।

जबकि इससे पहले ये संख्या दिन में ही पांच सौ के पार भी पहुंची है। पॉजिटिव कम आने का एक कारण ये भी है कि ढाई हजार टेस्ट ही हुए हैं जबकि पिछले दिनों में ये तीन हजार से ज्यादा थे।
सीमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब ऐसा कोई एरिया नहीं रह गया है, जहां कोरोना नहीं हो। एक्टिव केस की संख्या अब तीन हजार के आसपास पहुंच रही है। ऐसे में अस्पताल में रोगियों की संख्या तीस के आसपास है। हालांकि अभी भी वेंटीलेटर और ऑक्सीजन जैसी जरूरत महसूस नहीं हो रही है।
इनमें बुगाड़ी नोखा, बड़ा बाजार, करणीनगर, बंगलानगर, अक्कासर, कोटगेट, जेएनवी, हेमासर, रानीबाजार, इंजीनियरिंग कॉलेज, सिटी सेंटर होटल स्टेशन रोड, जस्सुसर गेट, बम्बलू में फौजदारण, कुचोरण, अमरपालसर, वार्ड नं 3 दंतौर, पुलिस थाना दंतौर, नोखा वार्ड नं 19, 21, 39, 5,25, 3, 29, सोमलसर, हंसासर, साधुणा, नापासर में हरिरामपुरा, जाटा बास, गोयलों का बास, श्रीडूंगरगढ़ में बिग्गाबास, वार्ड नं 13, मोमासर बास, कालूबास में वार्ड नं 35, पुन्दलसर, समतानगर।

Join Whatsapp 26