Gold Silver

कोरोना का कहर शनिवार को भी जारी रहा, आये इतने पाजिटिव, इन इलाको से

बीकानेर। कोरोना का संक्रमण कुछ कम हो रहा है लेकिन इसके पीछे जांच का कम होना बताया जा रहा है। कम होने का मतलब यह नहीं कि आमजन लापरवाही करें अगर लापरवाही की तो हम सब के लिए खतरा बन सकती है। जहां शुक्रवार को दो रिपोर्ट में 314 कोरोना मरीज सामने आये तो वही शनिवार को  पहली ही रिपोर्ट में 157 कोरोना मरीज सामने आये है।, jnv, करनी नगर,गांधी कॉलोनी,गंगा सहर,मुक्ता प्रसाद,,बंगला नगर, तिलक नगर,, पटेल नगर,kk कॉलोनी,समता नगर ,रानी बाजार,रामपुरा, वल्लभ गार्डन,शिव बड़ी,सादुल गंज,हनुमान हत्था,पारीक चोक,उदासर,कोटगेट, नत्थूसर,जवाहर नगर,सुदर्शन नगर,धोभी तलाई,गांधी नगर, खुलासा न्यूज़ को मिली रिपोट में ,वैष्णो धाम,,पुरानी गिनाणी, बाजार, आज़ाद चोक, नोखा , जसरासर,सुरजासर सहित अन्य इलाको से आए।

 

 

Join Whatsapp 26