Gold Silver

बीकानेर/ अभी तक पुलिस के हाथ खाली, नहीं लगा आरोपियों का सुराग, बिजली कंपनी के कर्मचारियों में रोष

खुलासा न्यूज, बीकानेर। घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। जेएनवीसी पुलिस ना तो आरोपियों का सुराग लगा पाई और ना ही उनकी गाड़ी को ट्रेस कर पाई। दरअसल मामला यह है कि बिजली कंपनी के मैनेजर पर हमला और गाड़ी के शीशे तोडऩे वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से बिजली कंपनी के कर्मचारियों में रोष है। कंपनी के मैनेजर प्रमोद वर्मा के मुताबिक घटना से पहले उन्हें 11 जनवरी को धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत पहले एसपी और फिर बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। मैनेजर वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह 28 जनवरी रात में नौ बजे कंपनी की गाड़ी से साथी शशिशंकर व ड्राइवर के साथ घर जा रहा था। पीछे से आई बिना नंबरी कार में सवार पांच-छह व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर रोक लिया। सभी ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। आरोपियों ने गाली गलोच करते उससे मारपीट की। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जांच अधिकारी एएसआई राधेश्याम ने बताया कि बिना नंबर की कार घटनास्थल व कंपनी के ऑफिस के पास नजर आई है। दो-तीन संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। मामले में जांच जारी है।

Join Whatsapp 26