
अस्पताल में बच्चे होने पर बधाई के नाम रुपये लेने आदत नहीं छुट रही, फिर स्टाफ ने मागों रुपये





अस्पताल में बच्चे होने पर बधाई के नाम रुपये लेने आदत नहीं छुट रही, फिर स्टाफ ने मागों रुपये
बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के उपजिला अस्पताल की कार्यशैली पर लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं। अब एक प्रसूता के परिजनों से बधाई के रूप में एक हजार रुपए लेने का मामला सामने आया है। रुपए लेने के बाद प्रसूता के परिजनों ने भी हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल, रविवार रात्रि करीब 9.30 बजे उपजिला अस्पताल के जनाना वार्ड में एक प्रसूता के परिजनों ने यह कहते हुए हंगामा कर दिया कि प्रसव करवाने वाले स्टाफ ने उनसे बधाई के रूप में जबरन एक हजार रुपए ले लिए। परिजनों का कहना था कि उनके पास केवल हजार रुपए ही थे। अब उनके पास खाने के पैसे भी नहीं बचे। प्रसूता के परिजनों से जब ड्यूटी स्टाफ से रुपए वापस मांगे, तो रुपए लिए जाने की बात से इनकार कर दिया। इस दौरान अन्य प्रसूताओं के परिजन भी मौके पर एकत्रित हो गए। गौरतलब है कि यहां प्रसूताओं के परिजनों से रुपए लेने के आरोप प्रसव कक्ष स्टाफ पर कई बार लग चुके हैं।
अधिकारी पहुंचे, प्रसव कक्ष से ड्यूटी हटाई
हंगामे की सूचना मिलने पर रात्रि में अस्पताल प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश स्वामी व बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी भी मौके पर पहुंचे और समझाइश करते पूरे मामले की जानकारी ली। बीसीएमओ व अस्पताल प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच करवा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रसूता के परिजनों से रुपए के लेन-देन के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रभारी ने सोमवार को नर्सिंग ऑफिसर प्रमोद कुमारी, सुमनलता व सफाई कर्मचारी संतोष की ड्यूटी प्रसव कक्ष से हटाकर अस्पताल के अन्य स्थान पर लगाने की कार्रवाई की।
अस्पताल प्रभारी ने बताया कि प्रसव के बाद बधाई के रुपए नही लेने के लिए प्रसव कक्ष स्टाफ को कई बार अवगत करवाया जाता रहा है, लेकिन फिर भी गम्भीरता से नहीं लिया गया। इनके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर उच्चाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भी भेजा गया है।

