बन्दूक लहराता आया,दुकान तोड़ लूटने का प्रयास,दुकानदार की समझदारी बची लूट,देखे विडियो

बन्दूक लहराता आया,दुकान तोड़ लूटने का प्रयास,दुकानदार की समझदारी बची लूट,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर व जेएनवीसी थाना इलाकों में दो ज्वैलर्स की दिन दहाड़े लूट की घटनाओं ने स्वर्ण व्यसासियों में दहशत का माहौल है। जानकारी मिली है कि तीन नकाबपोश युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के सेक्टर 2 में स्थित छगनलाल ज्वैलर्स की दुकान के पहुंचे। जहां मोटर साईकिल को दूर खड़ा कर दुकान कीओर आएं। दुकान में पहले से ही ग्राहक बैठे थे। इनमें से एक युवक हाथ में बन्दूक लिये दुकान के कांच का गेट खोलने का प्रयास किया।

https://youtu.be/ELEsuQ3tGNQ

लेकिन दुकान संचालक मनीष सोनी ने सीसीटीवी में युवक के हाथ बन्दूक देख कांच वाले गेट को लॉक कर दिया। जिस पर दुकान में लगा सायरन बज उठा। इसको सुनकर गालियां निकालते एक युवक ने कांच के गेट को तोड़ दिया। इस घटना से दुकान में बैठे ग्राहक दुकान के दूसरी साइड में बने कमरे की ओर भाग छूटे। कुछ मिनट की जदोजहद के बाद दो अन्य युवकों ने बन्दूकधारी युवक को भगा ले गये। इस वारदात में एक जने के चोट भी आई है। घटना की जानकारी मिलते ही नयाशहर थाना के एसआई जगदीश सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

https://youtu.be/NjE_7U99eLg

https://youtu.be/eArMazv2gxA

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |