
बीकानेर से सांचौर हेलिकॉप्टर से दूल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा, देखनें के लिए ग्रामीणों का उमड़ा हुजूम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जालोर के बेडिया गांव की भींचरों की ढाणी में एक दूल्हा हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेकर गांव पहुंचा। जब हेलिकॉप्टर गांव में लैंड हुआ तो उसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग हेलिकॉप्टर से आए दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए बेताब दिखे। दरअसल, दूल्हा ताजाराम भींचर का बच्चपन से सपना था कि शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करेगा। जब उसकी शादी बीकानेर की निरमा से फिक्स हुई तो उसने अपने परिवार को इसके लिए तैयार किया कि वो दुल्हन को हेलिकॉप्टर में बिठाकर लाएगा। जिसके बाद पिता रामप्रताप भींचर और भाई लक्ष्मण ने सहमति दे दी। ऐसे में जयपुर से हेलिकॉप्टर की बुकिंग की। बुधवार को शादी होने के बाद गुरुवार को बीकानेर से दुल्हन को लेकर वो गांव पहुंचा।
दूल्हे के पिता रामप्रताप भींचर बताते है कि बेटे की शादी बीकानेर में तय हुई थी। उस समय उसने इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि दुल्हन को हेलिकॉप्टर में लेकर आऊंगा। उसके बाद परिवार के साथ सलाह मशवरा किया फिर बच्चों की खुशी के लिए हमने हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की। दूल्हे के भाई लक्ष्मण भींचर ने कहा कि तीन महीने पहले शादी तय हुई तब भाई ने ख्वाहिश जाहिर की थी की शादी में कुछ अलग हट कर करना चाहता हूं। जिसमें हेलिकॉप्टर में दुल्हन लाने का बोला तो हम भी शॉक्ड हो गए। परिवार में पहले कभी किसी ने ऐसा नहीं किया था और ना ही इस हेलिकॉप्टर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी कि कहा मिलेगा क्या किराया लगेगा, लेकिन भाई की खुशी के खातिर हमने जयपुर से हेलिकॉप्टर अरेंज किया और शादी में भाई को सरप्राइज दिया। दूल्हे ने इसके लिए प्रशासन से हेलिकॉप्टर लैंड करवाने की एनओसी ली और अपने ही खेत में हेलीपैड बनवाया। बेटे की इच्छा पर पिता रामप्रताप और भाई लक्ष्मण ने हेलिकॉप्टर बुक करने के लिए पैसे दिए। हेलिकॉप्टर की बुकिंग 3 लाख रुपए प्रति घंटे के किराए से बुक कराया। हेलिकॉप्टर से दुल्हन लाने का कुल खर्चा 7 लाख रुपए हुआ है।


