Gold Silver

26 जुलाई से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ; जानें भारत में कब, कहां और कैसे फ्री में देखें इवेंट

पेरिस ओलंपिक 2024 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। 26 जुलाई से खेलों के इस महाकुंभ की शुरुआत होगी। ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 17 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। 11 अगस्‍त तक होने वाले इस आयोजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पेरिस में 100 साल बाद ओलंपिक खेलें की वापसी हो रही है।

एक बार फिर पेरिस में ओलंपिक विलेज बन रहा है। इससे पहले 1924 और 1900 में पेरिस ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है। इस बार ओलंपिक में 206 देशों के 10500 एथलीट हिस्‍सा लेंगे। सभी एथलीट 329 मेडल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारतीय दल में भी करीब 120 ए‍थलीट होंगे।

टोक्‍यो ओलंपिक में जीते थे 7 मेडल

भारतीय एथलीट भी इस साल नए रिकॉर्ड बनाने और अपने सबसे पदक जीतने की कोशिश में होंगे। इससे पहले टोक्‍यो ओलंपिक में भारत ने अब तक के सबसे ज्‍यादा 7 पदक जीते थे। भारत ने अब तक ओलंपिक में 35 मेडल जीते हैं। देश का पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्‍ड मेडल अभिनव बिंद्रा ने 2008 में बीजिंग में जीता था। टोक्‍यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में सोना अपने नाम किया था।

टोक्‍यो ओलंपिक के अन्‍य 6 मेडल

पिछले ओलंपिक मे नीरज चोपड़ा के अलावा वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्‍वर मेडल जीता। विमेंस वेल्टरवेट बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्‍ज मेडल, विमेंस सिंगल्स बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने कांस्‍य पदक, मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में रवि दाहिया ने सिल्‍वर मेडल, मेंस हॉकी टीम ने कांस्‍य पदक, रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्‍ज मेडल पर कब्‍जा जमाया था। इस बार भी कई खेलों में भारत को मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बीच आइए जानते हैं कि भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 को टीवी पर कैसे देख सकते हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 का सीधा प्रसारण किस चैनल पर होगा?

पेरिस ओलंपिक 2024 का भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर SD और HD दोनों चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप होगी। इसके लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा इवेंट से जुड़ी पल-पल की अपडेट और अन्‍य खबरें दैनिक जागरण पर भी आपको पढ़ने को‍ मिलेंगी।

Join Whatsapp 26